Theft at grocer’s house | किराना व्यवसायी के घर चोरी: मकर संक्रांति मनाने गए थे बाहर, चोर घर से ले गए गहने-नकदी

ग्वालियर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चोरी के बाद खुली पड़ी अलमारी, बिखरा पड़ा सामान
ग्वालियर में एक किराना व्यवसायी के सूने घर को निशाना बनाकर चोरों ने वारदात की है। चोर व्यवसायी के घर में रखे 85 हजार रुपए नकद सहित सोने-चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए हैं। बताया जा रहा है कि व्यवसायी अपने पूरे परिवार के साथ मकर संक्रांति मनाने के लिए शहर से बाहर गया हुआ था। चोरी का पता उस समय चला जब संक्रांति मनाने के बाद व्यवसायी घर वापस आया तो घर के ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। मामला समझ में आते ही व्यवसायी ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने ही पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा जहां पुलिस जांच पड़ताल के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र के सती विहार निवासी
Source link