Chhindwara Two Youths Died In A Truck Accident Between Kotalbari-kuhiya In Chand – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले भर में सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है। लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाकर अवेयर किया जा रहा है। लेकिन जब से सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरु हुआ है, तभी से हादसे भी बढ़ गए हैं।
बीते एक पखवाड़े के अंदर बीस से अधिक मौत सड़क हादसे में हो चुकी है। इसी बीच चांद के कोटलबरी और कुहिया के बीच मंगलवार दोपहर फिर दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर तो दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई।
जानकारी में चांद टीआई राकेश बघेल ने बताया कि चांद के बम्हनीतुरा निवासी 37 वर्षीय राजा उर्फ संतोष पिता महेश चौहान अपने दोस्त 45 वर्षीय राज पिता गेंदलाल सनिया के साथ मोटर साइकिल से जा रहे थे। दोपहर एक बजे के आसपास दोनों कोटलबरी से कहिया के रास्ते जा रहे थे, तभी थांवड़ी की ओर से आए एक अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों को पहियों तले रौंद दिया।
हादसे में राज सनिया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संतोष चौहान को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करा लिया है। जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Source link