मध्यप्रदेश
Delimitation of police stations and posts of Bhind district was done. | भिंड जिले की थाने व चौकियों का परिसीमन हुआ: आधा सैंकड़ा गांव की दूरी कम करके नजदीक थाने में किया सम्मलित

भिंड21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड जिले के अलग-अलग थान क्षेत्र व चौकियों का परिसीमन का पुर्नः निर्धारण किया है। वर्तमान में उक्त थाने से गांव से दूरी अधिक होने से लोगों को शिकायत करने में परेशानी होती थी। भिंउ कलेक्टर ने ऐसे पचास से अधिक गांव को उनकी दूरी काम कम करते हुए नजदीक के थाने में सम्मिलित कराया।
जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने आदेश में बताया कि
Source link