Teacher Bharti: 11000 शिक्षकों की भर्तियां, 46 वर्ष की उम्र वाले भी कर सकते हैं अप्लाई, 4 मार्च से करें आवेदन

Teacher Bharti: टीचर की नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. तेलंगाना सरकार ने शिक्षकों व स्कूली सहायकों के 11000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां जिला चयन समिति के माध्यम से होंगी. इसके जरिये सरकारी व स्थानीय निकाय के स्कूलों में स्कूली सहायकों, माध्यमिक श्रेणी के शिक्षकों व भाषा पंडितों के पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी. बता दें कि सितंबर 2023 में तेलंगाना सरकार ने जिला चयन समितियों के माध्यम से 5089 शिक्षकों के पदों को भरने के लिए एक अधिसूचना जारी की थी. 26 फरवरी 2024 को वर्तमान सरकार ने सीधी भर्ती के माध्यम से 11062 पदों पर नियुक्तियों की अनुमति दी थी. इस भर्ती में 4957 शिक्षक, प्राथमिक स्तर पर 796 विशेष शिक्षक और उच्च प्राथमिक स्तर पर 220 विशेष शिक्षकों की नियुक्तियां होनी हैं.
किस पद की कितनी भर्तियां
कुल 11062 शिक्षकों की भर्तियों में 2629 पद स्कूल सहायकों के लिए होंगे. इसी तरह 727 पद भाषा पंडितों के लिए होंगे. शारीरिक शिक्षा के टीचरों के 182 पद होंगे. 6508 पद गैर राजपत्रित शिक्षकों के लिए हैं. इन पदों पर आवेदन 4 मार्च से शुरू होंगे जो दो अप्रैल 2024 तक चलेंगे. अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 46 वर्ष होनी चाहिए. इन भर्तियों के लिए 11 शहरों में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए परीक्षा की तारीख भी जल्द ही घोषित की जाएगी. बता दें कि इन पदों पर आवेदन के लिए 1000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
.
Tags: Government Primary School, Government teacher job, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 16:52 IST
Source link