मध्यप्रदेश
Public representatives engaged in cleaning the temples | मंदिरों की सफाई में जुटे जनप्रतिनिधि: सांसद,विधायक ने झाड़ू लगाई, स्वच्छता का दिलाया संकल्प

बैतूल1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंदिरों में साफ सफाई के लिए पीएम के आव्हान का असर हुआ है। बैतूल में इन दिनों कई मंदिरों के श्रद्धालु सफाई करने में जुटे हुए है। इसी सिलसिले में आज जनप्रतिनिधियों ने शहर विनोबा नगर इलाके में स्तिथ मंदिर में श्रमदान कर साफ सफाई की। श्री लीलादेव बाबा मंदिर परिसर में सांसद डीडी ऊईके, विधायक हेमंत खंडेलवाल, नपाध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर सहित मंदिर समिति से जुड़े सदस्य कई घंटो तक साफ सफाई अभियान में जुटे रहे। स्वच्छता अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों ने मंदिर परिसर में अंदर से लेकर बाहर तक सफाई की। इस दौरान सांसद,विधायक झाड़ू लेकर कचरा साफ करते नजर आए।
22 जनवरी तक होने वाले आयोजनों की जिम्मेदारी ली
Source link