मध्यप्रदेश

Mp News: A Total Of 109 Candidates Filled 157 Nomination Papers In The Second Phase, They Will Be Able To With – Amar Ujala Hindi News Live

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन फॉर्म भरने के अंतिम दिन 109 अभ्यर्थियों ने 157 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। अब 8 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 


दमोह में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राहुल लोधी ने नामांकन दाखिल किया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होने है। दूसरे चरण के लिए सात लोकसभा सीटों पर गुरुवार को नामांकन फॉर्म भरने के अंतिम दिन नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण के लिये नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण के लिये नामांकन भरने के अंतिम दिन 56 अभ्यर्थियों ने 84 नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। दूसरे चरण में कुल 109 अभ्यर्थियों द्वारा 157 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं।

राजन ने बताया है कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-6 टीकमगढ़ (अजा) में 10 अभ्यर्थियों द्वारा 13 नाम-निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-7 दमोह में 18 अभ्यर्थियों द्वारा 23 नाम-निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-8 खजुराहो में 19 अभ्यर्थियों द्वारा 23 नाम-निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-9 सतना में 22 अभ्यर्थियों द्वारा 39 नाम-निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-10 रीवा में 19 अभ्यर्थियों द्वारा 27 नाम-निर्देशन पत्र, लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-17 नर्मदापुरम में 12 अभ्यर्थियों द्वारा 18 नाम-निर्देशन पत्र एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-29 बैतूल (अजजा) में 9 अभ्यर्थियों द्वारा 14 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम-निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। सभी चरणों में किये गये मतदान की गणना 4 जून को होगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!