RGPV Fund Scam; Rajiv Gandhi Vishwavidyalaya VC Sunil Kumar | Bhopal News | RGPV के रिटायर फायनेंस कंट्रोलर की अग्रिम जमानत खारिज: 19.48 करोड़ रुपए के घोटाले में पूर्व कुलपति समेत अब तक 4 आरोपी पकड़ाए – Bhopal News

भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऋषिकेश वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका शुक्रवार को भोपाल कोर्ट ने खारिज हो गई।
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के रिटायर फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका शुक्रवार को भोपाल कोर्ट ने खारिज कर दी। उनके खिलाफ भोपाल के गांधी नगर थाना पुलिस ने 3 मार्च को यूनिवर्सिटी के अकाउंट में स्टूडेंट्स की फीस से जमा हुए 19.48 करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर किए जाने के मामले में FIR दर्ज की थी। गांधी नगर पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को 38 दिन से फरार चल रहे कुलपति सुनील कुमार को रायपुर से गिरफ्तार किया है। इससे पहले 3 आरोपी आरबीएल बैंक के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर कुमार मयंक, एक्सिस बैंक पिपरिया के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर रामकुमार रघुवंशी और दलित संघ सोहागपुर के सहसचिव सुनील रघुवंशी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
रजिस्ट्रार और रिटायर फाइनेंस कंट्रोलर गिरफ्त से बाहर
Source link