देश की दौलतमंद महिला, देखा आम औरत जैसा संघर्ष, जिंदगी में बहुत कुछ खोया, लाखों लोग इनके नाम और पहचान से अनजान

हाइलाइट्स
अनु आगा, भारत की 8वीं सबसे दौलतमंद महिला हैं.
इनकी कुल संपत्ति 18,000 करोड़ से ज्यादा है.
करियर के अहम पड़ाव पर पति और बेटे दोनों को खोया.
Anu Aga Success Story: भारत में पिछले 20 से 30 वर्षों में लाखों महिलाओं ने बिजनेस और जॉब में बड़ा नाम कमाया है. लेकिन, इनमें से कुछ महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने एक अलग ही मकाम हासिल किया. आपने भारत की 10 सबसे अमीर महिलाओं के बारे में सुना होगा. इनमें टॉप पर सावित्री जिंदल, रेखा झुनझुनवाला, लीना तिवारी, फाल्गुनी नायर समेत कई महिलाएं शामिल हैं. लेकिन, क्या आप अनु आगा का नाम जानते हैं. यह महिला भारत की 8वीं सबसे दौलतमंद महिला हैं.
अनु आगा के पास आज की तारीख में भले ही कितना भी पैसा हो, लेकिन उनकी कहानी एक आम औरत की तरह काफी संघर्षमय और दुखभरी रही. देश में ज्यादातर लोग अनु आगा के नाम और पहचान से अनजान हैं. क्योंकि, वे मीडिया की चकाचौंध से दूर रही हैं. आइये आपको बताते हैं देश की अमीर महिलाओं में से एक अनु आगा की सक्सेस स्टोरी.
कौन हैं अनु आगा?
Thermax लिमिटेड की पूर्व चेयरमैन, अनु आगा सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन के साथ-साथ अपने सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती हैं. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से मेडिकल और मनोरोग की पढ़ाई करने के बाद, उन्हें मुश्किल हालात में कंपनी का बिजनेस संभालना पड़ा.
फोर्ब्स के अनुसार, एक बार इंटरव्यू में अनु आगा ने कहा था, “हालांकि, मेरी डिग्रियों ने मुझे जीवन की कठिनाइयों के लिए तैयार नहीं किया, लेकिन जो अनुभव और जिन लोगों से मैं मिली, उनका मुझ पर प्रभाव पड़ा.”
पति और बेटे की मौत से नहीं टूटीं
अनु आगा ने 1965 में उद्यमी रोहिंटन आगा से शादी की. रोहिंटन ने थर्मैक्स कंपनी की शुरुआत की. उनकी लीडरशिप में थर्मैक्स ने बहुत तरक्की की. लेकिन, अनु आगा की जिंदगी में उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट गया जब एक के बाद एक उनके पति और 25 साल के जवान बेटे ने उनका साथ छोड़ दिया.
1997 में हार्ट अटैक की वजह से रोहिंटन का निधन हो गया. इसके बाद अनु आगा ने एक सड़क दुर्घटना में अपने 25 साल के बेटे को भी खो दिया. इस मुश्किल घड़ी में अनु आगा को थर्मैक्स कंपनी का नेतृत्व करने के लिए कहा गया, यह वह वक्त था जब कंपनी का बिजनेस गिर रहा था.
बुलंदियों पर पहुंचाया बिजनेस
निजी जीवन में इतना कुछ सहने के बाद अनु आगा ने थर्मैक्स की कमान संभाली और कंपनी को बुलंदियों पर पहुंचाया. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, अनु 61 साल की उम्र में चेयरपर्सन के पद से सेवानिवृत्त हुईं और कंपनी की बागडोर अपनी बेटी मेहर पुदुमजी को सौंप दी.
फोर्ब्स के अनुसार, अनु आगा की कुल संपत्ति 2.2 बिलियन डॉलर यानी 18,000 करोड़ से ज्यादा है. उनकी यह नेटवर्थ अपनी सूचीबद्ध इंजीनियरिंग फर्म थर्मैक्स में बहुमत हिस्सेदारी से मिली है.
.
Tags: Billionaires, Business news in hindi, High net worth individuals, Success Story
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 07:49 IST
Source link