Mock drill of turntable ladder worth Rs 10.5 crore:VIDEO | साढ़े 10 करोड़ की टर्नटेबल लैडर का मॉकड्रिल:VIDEO: शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग में हुई रेस्क्यू की प्रेक्टिस, महापौर-नेता प्रतिपक्ष रहे मौजूद

जबलपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
करीब 4 माह पहले जबलपुर नगर निगम ने जर्मनी से 10 करोड़ रुपए की लागत से खरीदे गए टर्न टेबल लैडर वाहन की क्षमता देखते हुए माकड्रिल किया गया। इस मशीन को शहर की एक बड़ी बिल्डिंग के पास ले जाया गया, जहां पर की 56 मीटर की ऊंचाई तक ले जाते हुए 360 डिग्री में रोटेट करते हुए इस मशीन की ताकत जानी। इस दौरान जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष, रिंकू विज और नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल भी मौजूद रहे। जर्मनी के फायर फाइटर के द्वारा प्रशिक्षित किए गए जबलपुर के दमकल कर्मियों ने इस टर्न टेबल लैडर वाहन को चलाया। इस अवसर पर विभागीय प्रमुख कुशाग्र ठाकुर और राजेंद्र पटेल को मशीन का बेहतर रखरखाव करने के निर्देश भी दिए गए। बता दें कि मध्य प्रदेश में टर्न टेबल लैडर वाहन वहां इंदौर और भोपाल के बाद सिर्फ जबलपुर नगर निगम के पास ही है।

शनिवार की शाम को गोरखपुर स्थित एक ऊंची इमारत के पास इस टर्न
Source link