Bus collided with e-rickshaw in Morena | मुरैना में बस ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर: तीन सवारी सहित, ई रिक्शा का चालक घायल – Morena News

मुरैना शहर के एमएस रोड पर एक बस ने एक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई रिक्शा टक्कर की वजह से दो भागों में बैठ गया। ई-रिक्शा में बैठी तीन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके साथ ही रिक्शा चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों
.
बता दें कि, रात के समय एक बस जो की अंबाह से मुरैना की तरफ आ रही थी। सामने से आ रहे एक ई रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि, ई-रिक्शा के दो टुकड़े हो गए। उसमें बैठी तीन सवारियां तथा चौथा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल मुरैना लाया गया, वहां उनका इलाज चल रहा है।
आमने-सामने से मारी टक्कर
स्थानी लोगों की मदद से ई रिक्शा के टूटे हुए हिस्से को कोतवाली थाना पुलिस ने अलग रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक आमने-सामने से टक्कर हुई है। इस मामले में बस चालक की गलती बताई जा रही है। बस चालक बस को छोड़कर मौके से भाग गया है।

Source link