ED raids liquor businessman’s house in Rewa,Rewa latest news | रीवा में शराब कारोबारी के घर ईडी का छापा: देर रात भारी दस्तावेजों के साथ बाहर निकलें ईडी ऑफिसर

रीवा12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देर रात तक चली ईडी की कार्यवाही
रीवा के बजरंग नगर में शराब कारोबारी पुष्पेंद्र सिंह पिंकू के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने छापेमार कार्यवाही की है। भारी पुलिस बल के साथ यहां ईडी की टीम ने पहुंचकर दस्तावेजों समेत बड़ी संख्या में सामग्री जब्त की है। ईडी की टीम के द्वारा बंद कमरें के अंदर ये कार्यवाही की गई है जहां ईडी की ओर से कार्यवाही के संबंध में किसी को भी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि ईडी की यह कार्यवाही आर्थिक अपराध के संबंध में की गई है। बताया गया है कि इससे पहले ईडी की टीम के द्वारा कटनी और जबलपुर में छापेमार कार्यवाही की गई थी और उसी से जुड़े हुए मामले में रीवा में शराब कारोबारी के घर पर भी छापेमारी की गई है। छापेमार कार्यवाही के बाद देर रात तकरीबन साढ़े 12 बजे ईडी के ऑफिसर बड़ी मात्रा में दस्तावेजों के साथ में बाहर निकले और अपनी गाड़ियों में दस्तावेजों को रखने के बाद वे सीधे वहां से निकल गए।
Source link