प्रवासी सम्मेलन में रहेगी कल्चरल गली, जहां मेहमान देख सकेंगे बाग, माहेश्वरी प्रिंट – Cultural Street Will Remain In The Pravasi Sammelan, Where Guests Will Be Able To See The Bhag, Maheshwari

सम्मेलन मेें बाग प्रिंट का देखने को मिलेगा।
– फोटो : amar ujala digital
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रवासी सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को एक कल्चरल गली भी देखने को मिलेगी। जिसमें बाग प्रिंट,माहेश्वरी प्रिंट की साड़ियां बनाने से लेकर उन पर कलर ब्लॉक लगाने का काम भी कारीगर करेंगे। बनती हुई साड़ियों पर मेहमान यदि खुद भी ब्लॉक लगाना चाहे तो उन्हें कारीगर मौका देंगे। इस गली में मिट्टी के बर्तन,पेंटिंग,लकड़ी से बनने वाले खिलौने व अन्य उत्पादों को भी रखा जाएगा। इस गली को भी आयोजन स्थल के आस पास ही बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने दिया नाम बदलने का सुझाव
पिछले दिनों प्रवासी सम्मेलन की तैयारियां देखने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर आए थे। तब उन्हें प्रेजेंटेशन के दौरान कल्चरल गली के बारे में बताया गया था। मुख्यमंत्री ने गली की बजाए कुछ और नाम रखने को कहा था। अधिकारी अब नया नाम सोच रहे हैं। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के अनुसार यहां प्रदेश की संस्कृति से जुड़ी कलाएं, वस्तुअेां को प्रदर्शन होगा। यह मेहमानों को काफी पसंद आ सकता है।
कलाकार भी देंगे अपनी प्रस्तुति
आठ से दस जनवरी तक होने वाले प्रवासी सम्मेलन के दौरान लालबाग,गांधी हॉल,राजवाड़ा, सर्राफा और कृष्णपुरा छत्री पर सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। कलाकार यहां लाइव प्रस्तुति देंगे और मेहमान उन्हें बैठकर इत्मीनान से सुन भी सकेंगे। ऐसा प्रयोग महाकाल लोक के लोकार्पण के समय भी किया गया था और उसे काफी सराहा गया था। शहर के ऐतिहासिक स्थलों पर नगर निगम सुबह और शाम हेरिटेज वॉक भी कराएगा। इन स्थलों को 35 करोड़ खर्च कर नगर निगम ने संवारा है। वहाँ आकर्षक लाइटिंग भी लगाई जा रही है।