वीरेंद्र सहवाग ने LSG को बताया टूनार्मेंट की सबसे बैलेंस्ड टीम, घरेलू पिच पर प्रदर्शन को लेकर किया बड़ा खुलासा | virender sehwag says lucknow super giants most balanced team in ipl 2023

IPL 2023: लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने घरेलू मैदान की तुलना में अन्य पिचों पर बेहतर प्रदर्शन किया है। वीरेंद्र सहवाग ने टीम के इस अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बात की। उन्होंने इसका कारण भी बताया।
Cricket
oi-Sohit Kumar

LSG
vs
SRH
Match,
IPL
2023:
आईपीएल
के
58वें
मैच
में
आज
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
(LSG)
और
सनराइजर्स
हैदराबाद
(SRH)
के
बीच
रोचक
मुकाबला
खेला
जा
रहा
है,
जहां
एसआरएच
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
का
फैसला
किया
है।
इस
बीच
पूर्व
बल्लेबाज
वीरेंद्र
सहवाग
(Virender
Sehwag)
ने
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
प्रदर्शन
की
प्रशंसा
की
है।
उनका
कहना
है
कि,
एलएसजी
ने
अपने
घरेलू
मैदानों
की
तुलना
में
अन्य
पिचों
पर
बेहतर
प्रदर्शन
किया
है।
लखनऊ
के
नाम
आईपीएल
का
दूसरा
बड़ा
स्कोर
लखनऊ
ने
इस
सीजन
में
अब
तक
का
सबसे
बड़ा
टोटल
मोहाली
इंटरनेशनल
स्टेडियम
(Mohali
International
Stadium)
में
बनाया
था।
जहां
टीम
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
257
रन
का
जैसा
स्कोर
किया
था,
जोकि
आईपीएल
के
इतिहास
का
दूसरा
सर्वश्रेष्ठ
स्कोर
भी
है।
इस
मुकाबले
में
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
पंजाब
(PBKS)
की
टीम
201
पर
ऑल
आउट
हो
गई।
वहीं
लखनऊ
के
इकाना
स्टेडियम
की
पिच
पर
टीम
को
हाई
स्कोर
करने
में
काफी
मुश्किल
होती
है।
लखनऊ
सबसे
संतुलित
टीमों
में
से
एक-
सहवाग
भारत
के
पूर्व
क्रिकेटर
वीरेंद्र
सहवाग
ने
इस
सीजन
में
एलएसजी
(LSG)
के
प्रदर्शन
पर
बात
करते
हुए
टीम
को
आईपीएल
2023
की
सबसे
सबसे
संतुलित
टीम
बताया
है।
उन्होंने
स्टार
स्पोर्ट्स
पर
बातचीत
करते
हुए
कहा
कि,
‘लखनऊ
सुपर
जायंट्स
इस
टूर्नामेंट
में
सबसे
बेहतरीन
और
सबसे
संतुलित
टीमों
में
से
एक
है।
उन्होंने
घर
से
बाहर
खेलकर
अच्छा
प्रदर्शन
किया
है,
लेकिन
लखनऊ
में
घरेलू
मैदान
पर
उनका
प्रदर्शन
अच्छा
नहीं
रहा
है।’
दरअसल,
आज
के
मैच
में
लखनऊ
की
टीम
हैदराबाद
के
खिलाफ
2
अंक
हासिल
करने
की
उम्मीद
से
मैदान
पर
उतरी
है।
हालांकि,
अंकतालिका
में
लखनऊ,
हैदराबाद
की
तुलना
में
मजबूत
स्थिति
में
है।
लखनऊ
11
अंक
के
साथ
अंकतालिका
में
पांचवें
स्थान
पर
है,
जबकि
हैदराबाद
आठ
अंक
के
साथ
9वें
स्थान
पर
है।
English summary
virender sehwag says lucknow super giants most balanced team in ipl 2023
Source link