4 लाख में शुरू करें ये खास बिजनेस, हर महीने हो सकती है 50 हजार रुपये की कमाई

नई दिल्ली. अगर आपमें बिजनेस करने का जज्बा है तो आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस काम में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Scheme) आपकी मदद कर सकती है. आप छोटे बिजनेस के रूप में साबुन फैक्ट्री लगाने के बारे में सोच सकते हैं. साबुन (Soap) की डिमांड बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों-कस्बों और गांवों में बनी हुई है. जो आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. सिर्फ चार लाख रुपये में साबुन बनाने की फैक्ट्री (Soap Manufacturing Factory) शुरू की जा सकती है. इसके अलावा आपको 80 फीसदी तक लोन भी मिल सकता है. मुद्रा योजना (Mudra Loan Scheme) के तहत न केवल लोन मिलना आसान है बल्कि बिजनेस का पूरा प्रोजेक्ट भी तैयार किया जा सकता है. आइए जानते हैं यह बिजनेस कैसे शुरू होगा, आपको पैसा का इंतजाम कैसे करना होगा. इसके लिए आपको क्या-क्या जरूरतें पड़ेंगी.
मुद्रा योजना के तहत शुरू करें कारोबार
इस तरह के बिजनेस को करने में आपको काफी आसानी होगी क्योंकि पहली बात तो ये कि इसके हर पहलू को समेटे हुए पूरी डिटेल रिपोर्ट आपको खुद सरकार मुहैया कराती है. इसके अलावा आपको 80 फीसदी तक लोन भी मिल सकता है. लोन के लिए आपको प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि वह तो सरकार ने पहले ही बना रखी है, आप उसी को यूज कर सकते हैं. ये भी पढ़ें: गांव में रहकर शुरू करें ये बिज़नेस, कमाई का है बेहतर जरिया, जानिए प्रोसेस
1 लाख रुपये में आ जाती हैं मशीनें और उपकरण
इस यूनिट को लगाने के लिए आपको कुल 750 स्क्वायर फुट के एरिया की जरूरत होगी. इसमें 500 स्क्वायर फीट कवर्ड और बाकी का अनकवर्ड होगा. इसमें मशीनों सहित कुल 8 उपकरण लगेंगे. मशीनों और उन्हें लगाने की लागत महज 1 लाख रुपये होगी. सात महीने लगेंगे कुल सात महीने में आप इसकी सारी औपचारिकताएं पूरी कर प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं.
कुल खर्च में आपको कितना देना होगा
इस पूरे सेटअप को लगाने में कुल 15.30 लाख रुपये का खर्च आएगा. इसमें जगह, मशीनरी, तीन महीने की वर्किंग कैपिटल शामिल है. इसमें से आपको केवल 3.82 लाख रुपये खर्च करने होंगे, क्योंकि बाकी का लोन आप बैंकों से ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: धनिया की खेती में कुछ ही महीनों में 40 हजार लगाकर कर सकते हैं लाखों रुपये की कमाई!
कम लागत में बढ़िया बिजनेस आइडिया
मुद्रा स्कीम की प्रोजेक्ट प्रोफाइल रिपोर्ट के मुताबिक, आप एक साल में करीब 4 लाख किलो का प्रोडक्शन कर सकेंगे, जिसकी कुल वैल्यू करीब 47 लाख रुपये होगी. खर्च और अन्य देनदारियां देने के बाद आपको 6 लाख रुपये सालाना प्रॉफिट होगा.
यहां से पाएं प्रोजेक्ट रिपोर्ट अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी http://www.mudra.org.in/ पर मिल जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business, Business news in hindi, Business opportunities, How to start a business, Mudra loan scheme, New Business Idea
FIRST PUBLISHED : February 24, 2020, 04:58 IST
Source link