मध्यप्रदेश
Morena fake registry office case | मुरैना फर्जी रजिस्ट्री कार्यालय मामला: वर्ष 2017 में रजिस्ट्रार कार्यालय में हुई चोरी से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत

मुरैना13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुरैना के गोपालपुरा की दीक्षित गली में जिस फर्जी रजिस्ट्रार कार्यालय का खुलासा तहसीलदार व पुलिस ने किया है। उसकी विधिवत शुरुआत वर्ष 2017 में मुरैना के रजिस्ट्रार कार्यालय में हुई चोरी से हुई थी। उस चोरी में जहां कुछ रजिस्ट्रियों के बंच गायब किए गए थे, वहीं अंगूठे लगे रजिस्टर भी चोरी किए गए थे। बाद में इस चोरी की एफआईआर कोतवाली थाने में की गई थी। बाद में वही चोरी किए रजिस्टर व रजिस्ट्रियां आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बरामद की हैं। जिसने पूरे मामले को एक बार पुन: एक बार वर्ष 2017 की चोरी वाले स्थान पर ला खड़ा किया है।
बता दें, कि वर्ष 2017 में मुरैना के रजिस्ट्रार कार्यालय में
Source link