पुलिस के काफिले पर हमला कर अतीक अहमद को भगाने वाला था असद, DG ने बताई माफिया की पूरी प्लानिंग

लखनऊ. यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा असद अहमद अपने पिता को पुलिस की गिरफ्त से भगाने की साजिश रच रहा था. इसके लिए वह पुलिस के काफिले पर हमला करने की भी योजना बना रहा था. पुलिस ने बताया कि अतीक अहमद को यूपी लाए जाते समय वह अपने मंसूबों को अंजाम देने चाहता था. उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल डीजी, लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार ने इसकी जानकारी दी.
कुमार ने बताया कि पुलिस के पास जानकारी थी कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक और अशरफ को भागने में मदद करने के लिए पुलिस के काफिले पर हमला हो सकता है. ऐसा उन्हें साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश लाने के दौरान हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस सूचना को देखते हुए सिविल पुलिस और विशेष बलों की टीमों को तैनात किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Atiq Ahmed, UP police
FIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 16:12 IST
Source link