Death Due To Lightning Falling On An Old Man Bathing In The River In Murach Village – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सोमवार सुबह दमोह जिले में अचानक मौसम परिवर्तित हो गया और अनेक स्थानों पर बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली के कड़कने की घटनाएं भी सामने आई। हटा और मडियादो क्षेत्र में कुछ देर बारिश हुई तो वहीं दमोह में हल्की फुहार गिरने के बाद धूप निकल आई।
इसी तरह हटा के गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुराछ गांव के पास से निकली सुनार नदी में सुबह 8 बजे आकाशीय बिजली गिरी जो नदी में नहा रहे मुराछ निवासी 80 वर्षीय रमई व्यास पर गिरी। आकाशीय बिजली गिरने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। वृद्ध को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल पाया और वहीं उसकी मौत हो गई। समीप ही खड़ी एक गाय भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और उसकी भी मौत हो गई। तत्काल ग्रामीण नदी पर पहुंचे और मृतक के शव को किनारे किया और पुलिस को जानकारी दी।
गैसाबाद थाना प्रभारी विकास चौहान के निर्देश पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पिछले 15 दिन के अंदर आकाशीय बिजली गिरने से यह दसवीं मौत है। पिछले कई दिनों से मौसम बदला हुआ है और बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
Source link