मध्यप्रदेश
Dogs and crows scratching sick cows in cow shed | गोशाला में बीमार गोवंश को नोंच रहे कुत्ते-कौवे: तीन महीने में 300 गायों की मौत; ट्रेंचिंग ग्राउंड में शवों के ढेर

राजगढ़14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजगढ़ जिले की गोशालाओं में आए दिन गाय और बछड़े तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहे हैं। बीमार पड़ी गाय को कुत्ते और कौवे नोंचकर खा रहे हैं। गायों की दुर्दशा के ऐसे दृश्य ज्यादातर गोशालाओं में देखने को मिल जाएंगे। मौतों का आंकड़ा इतना ज्यादा हो गया है कि अब इसे रजिस्टर में लिखना बंद कर दिया गया है। ऐसे हालात की वजह कड़ाके की ठंड के साथ ही गोशाला का कुप्रबंधन भी माना जा रहा है। इसके बावजूद प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया है।
राजगढ़ जिले में लगातार हो रही गायों की मौत की जानकारी मिलने
Source link