मध्यप्रदेश

Message of awareness given through auto rally in Narmadapuram, week will be celebrated till 17th | सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू: नर्मदापुरम में ऑटो रैली के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश, 17 तक मनेगा सप्ताह

नर्मदापुरम8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदापुरम जिले में 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। गुरुवार को जागरूकता गतिविधियों के तहत ऑटो रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर सोनिया मीना ने ऑटो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्ट्रेट से ऑटो रैली रवाना हुई। जो शहर के मुख्य मार्गो पर पहुंची। विभिन्न सड़क सुरक्षा संबंधी पोस्टर बैनर लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया। साथ ही वाहन में जागरूकता के पोस्टर्स भी लगाए गए। कलेक्टर मीना सहित अन्य अधिकारियों ने जिले के नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई। ऑटो रैली कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर सतरस्ता, हलवाई चौक, पांडे हॉस्पिटल, इंदिरा चौक, बस्टैंड, मीनाक्षी चौक, हरियाली चौक होते हुए आरटीओ कार्यालय में समापन किया गया। इस अवसर में अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा, डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा, आरटीओ निशा चौहान, ऑटो यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!