पाकिस्तान बॉर्डर पर आर्मी की गाड़ी पर आतंकवादी हमला, 5 से 6 लोग घायल, कुछ की हालत गंभीर – indian army vehicle attacked near Nagin post Botapathr Gulmarg near line of control LOC several injured

गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर). पाकिस्तान बॉर्डर के समीप इंडियन आर्मी के वाहन को निशाना बनाया गया है. घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने आर्मी के गाड़ी पर हमला कर दिया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस हमले में 5 से 6 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताया गया है. बताया जाता है कि इंडियन आर्मी के जवान बूथापातरी गुलमर्ग इलाके के नागिन पोस्ट इलाके से गुजर रहे थे, जब उनके वाहन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. पुलिस से जुड़े सूत्रों ने भी इस आतंकी हमले की पुष्टि की है. बता दें कि टेररिस्ट ने आर्मी के वाहन को जिस जगह पर निशाना बनाया वह नियंत्रण रेखा (LOC) के समीप है.
सूत्रों की मानें तो इस हमले में एक आतंकवादी भी घायल हुआ है. बारामुला पुलिस ने बताया कि जिले के बूथापातरी सेक्टर में नागिन पोस्ट पास सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच फायरिंग की घटना हुई है. पुलिस तथ्यों की पुष्टि में जुटी है. बताया जा रहा है कि यह एंबुश था. जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने घात लगाकर 18 RR के जवानों के वाहन पर हमला किया. बता दें कि सर्दियों के मौसम के पूरी तरह से आने से पहले आतंकवादी भारतीय सीमा में प्रवेश करने के प्रयासों में जुटे रहते हैं. घाटी के इलाकों के साथ ही जम्मू क्षेत्र से लगते बॉर्डर इलाकों के जरिये भी आतंकवादी देश में घुसने की फिराक में रहते हैं.
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 20:10 IST
Source link