पिता चलाते हैं किराने की दुकान, बेटी बनी गई CA, पहले प्रयास में हासिल की सफलता

नरेश पारीक/चूरू. कहते हैं प्रतिभा किसी परिस्थिति की मोहताज नहीं होती. प्रतिभाशाली बच्चे किसी भी परिस्थिति में खुद को विजेता साबित कर ही देते हैं. हॉल ही में आए सीए परीक्षा के परिणाम ने कुछ को खुशियां दी है तो कुछ को फिर से मेहनत करने की सीख. देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक सीए की परीक्षा पास कर चूरू में साधारण से परिवार की बेटी सीए बनी है. जिसके बाद शहर की 25 साल की हर्षिता अग्रवाल को बधाई देने वालो का तांता लगा है.
सीए की परीक्षा पास करने वाली हर्षिता अग्रवाल के पिता नरेश अग्रवाल जो 12वीं पास हैं और उनकी माता गृहणी और बड़ा भाई भी पिता के साथ गल्ले किराणा की दुकान पर उनका हाथ बंटाता है. सीए की परीक्षा का परिणाम आया और जब परिजनों को पता चला कि उनकी बेटी सीए बन गयी तो परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
यह भी पढ़ें- इस स्कूल में पढ़े थे उप प्रधानमंत्री से लेकर चीफ जस्टिस, आज जर्जर हालत में है बिल्डिंग, जमीन पर बैठते हैं बच्चे
6 साल से कर रही थी तैयारी
हर्षिता अग्रवाल देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक सीए की परीक्षा पास करने के लिए पिछले 6 साल से तैयारी कर रही थी. अब जाकर उसे सफलता हासिल हुई है. हर्षिता ने बताया कि उसका अमूमन समय पढ़ाई में ही बीतता था और वह भी सीए की परीक्षा की तैयारी को लेकर काफी गम्भीर थी. जिसका परिणाम आज सबके सामने है.
.
Tags: Churu news, Local18, Rajasthan news, Success Story
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 19:19 IST
Source link