Lived separately for 8 years and then got divorced | 8 साल रहे अलग फिर लिया तलाक: अब पुलिस परामर्श केंद्र की टीम ने दोनों को समझाकर फिर से एक-दूसरे का बनाया

बड़वानी17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बड़वानी। शहर कोतवाली स्थित परिवार परामर्श केंद्र में प्रतिदिन परिवार के झगड़ों और विशेषकर दंपत्तियों में आपसी मनमुटाव को लेकर प्रकरण आते हैं। इसमें समझाइश देकर निराकरण व समझौता करवाया जाता हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामाला गुरुवार को केंद्र पर आया, जिसमें एक दंपत्ति आपसी मनमुटाव के चलते 8 वर्ष से अलग रहे थे। दोनों ने पिछले साल आधिकारिक रूप से तलाक भी ले लिया था। फिर भी एक-दूसरे की परेशानी दूर नहीं हुई। इसके बाद यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा। जिसके बाद एसपी पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन व निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के सहयोग से जिला स्तरीय पुलिस परिवार परामर्श केंद्र द्वारा उक्त बिछड़ी दंपत्ति को फिर एक साथ रहने की समझाइश दी। दोनों की काउंसलिंग करने के बाद दोनों फिर एक दूसरे के साथ रहने को राजी हुए। दोनों का आपसी समझौता करवाया। वहीं दोबारा मिलन के मामले को यादगार बनाने के लिए दंपत्ति ने केंद्र पर ही एक-दूसरे को माला पहनाई और हंसी-खुशी अपने घर रवाना हुए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा, ऊर्जा महिला डेस्क प्रभारी सब इंस्पेक्टर माया अलावा, काउंसलर अनीता चोयल, प्रधान आरक्षक आशा डुडवे मौजूद रहे।

साथ रहने को राजी होने पर दोनों ने एक-दूसरे का माला पहनायीं
16 वर्ष पूर्व विवाह बंधन में बंधे, फिर हुआ अलगाव
Source link