Alcohol smuggling through tricycle | ट्राइसाइकिल से शराब की तस्करी: दमोह में बैटरी में भर कर ले जा रहा था दिव्यांग, संगठन के लोगों ने पकड़ा – Damoh News

दमोह जिले के पटेरा के विलाखुर्द गांव में भगवती मानव कल्याण संगठन के लोगों ने दिव्यांग को अवैध शराब की तस्करी करते पकड़ा है। आरोपी अपनी मोटरेट ट्राइसाइकिल के बैटरी बॉक्स में रखकर शराब ले जा रहा था। गांव के लोगों से कहता था कि बैटरी खराब हो गई है, इसलि
.
भगवती मानव कल्याण संगठन नशा मुक्ति अभियान चला रहा है। संगठन के सदस्यों को खबर मिली कि मंगलवार सुबह एक दिव्यांग मोटरेट ट्राई साइकिल से अवैध शराब लेकर जा रहा है। संगठन के लोगों ने तलाशी ली, तो बैटरी बॉक्स में शराब की बोतलें मिलीं।
दिव्यांग गणेश कर्मी ने बताया कि गांव के जगराम पटेल यहां शराब लेकर जा रहा था। उसे एक बार शराब ले जाने के बदले में 100 रुपए मिलते हैं। करीब एक महीने से यह काम कर रहा है। संगठन के लोगों ने दिव्यांग को रनेह थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
संगठन नशा विरोधी अभियान चला रहा है।
Source link