X-ray technician dies in accident | एक्सरे टेक्निशयन की हादसे में मौत: स्पोटर्स बाईक से निकला,ट्रक की टक्कर से डिवाईडर में जा घुसा

इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के लसूड़िया इलाके में एक एक्स रे टेक्निशयन की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह ड्यूटी कर अपने घर की तरफ निकला। इसके बाद उसकी बाइक को रास्ते में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक डिवाईडर में जा घुसी। टेक्निशयन को एमवाय ले जाया गया। यहां उसकी मौत हो गई।
लसूड़िया पुलिस के मुताबिक सन्नी(24)पुत्र प्रकाश पंवार निवासी कबीटखेड़ी की हादसे में मौत हो गई। उसकी बाइक को बुधवार को खालसा चौक के यहां एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर हालत में सन्नी को एमवाय भेजा गया। यहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कनक अस्पताल से घर जाने के लिये निकला
परिवार के लोगो ने बताया कि सन्नी स्कीम नंबर 78 में कुंदन कुशवाह के कनक नर्सिग होम पर एक्सरें टेक्निशयन का काम देखता है। कई सालों से यहां पर काम करता था। दोपहर में परिवार के लोगो से बात भी हुई। इसके बाद स्टॉफ की बाइक लेकर निकला ओर हादसे का शिकार हो गया।
पिता की हो गई मौत,मां ओर भाई
सन्नी के पिता की काफी समय पहले बीमारी के चलते मौत हो गई। परिवार में उसका छोटा भाई है। जो फोटो ग्राफी का काम करता है। वही मां है। सन्नी पढ़ाई में काफी होशियार था। उसने कुछ दिन पहले ही एक्सरे टेक्निशयन की पढ़ाई पुरी की थी।
Source link