Ujjain: Four Miscreants Who Attacked Shahnawaz, Who Murdered Notorious Durlabh Kashyap, Surrendered In Court – Amar Ujala Hindi News Live

गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड के पास गोली चलाने के मामले में फरार चल रहे चार बदमाशों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। ये दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्य बताए जाते हैं। बदमाशों के कोर्ट में पेश होने की खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और चारों को एक दिन की रिमांड पर थाने लाया गया। गोली चलाने के मामले में 11 बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। छह बदमाशो को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। अब एक की तलाश जारी है।
कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप की हत्या करने वाला शाहनवाज हुसैन 5 दिसंबर 2023 को नीलगंगा थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास की धारा में गवाह रहे लखन के साथ कोर्ट में गवाही देने पहुंचा था। जहां से कार क्रमांक एमपी 13 सीसी 3007 में अपने साथी रफीक खान, जावेद और फरदीन के साथ वापस लौट रहा था। उसी दौरान नानाखेड़ा बस स्टेंड के पास उन्हें आधा दर्जन बाइक पर सवार दुर्लभ गैंग के बदमाशों ने रोकने का प्रयास किया था और गोली चला दी थी। गोली कार में चालक साइड के दरवाजे की ऊपर लगी थी। घटनाक्रम के बाद बाइक सवार हमलावर भाग निकले थे। नानाखेड़ा पुलिस ने शाहनवाज की शिकायत पर बाबू उर्फ टायर लश्करी, अभिषेक शर्मा, रोशन शर्मा, पियुष बॉक्सर, अभिषेक वाल्मीकि, सूर्या उर्फ यश सोदे, सजन परमार, शुभम माहवर, सचिन, शानू बना और नीलू संगत के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी।
गोली चलाने के मामले में फरार चल रहे शानू बना, अभिषेक शर्मा, अभिषेक वाल्मिकी और रोशन शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस सूचना मिलने पर चारों को एक दिन की रिमांड पर पूछताछ के लिए थाने लाई है। एसआई सचिन्द्र सिंह सेंधव ने बताया कि गोलीकांड से जुड़े बाबू उर्फ टायर, पियुष बॉक्सर, सूर्या सौदे, सजन परमार, शुभम माहवर और सचिन को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। अब मामले में नीलू संगत की गिरफ्तारी होना शेष है। उसे भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा। रिमांड पर लिए गए बदमाशों से कट्टा और बाइक बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
Source link