NHAI did not repair | गणेश मंडल सदस्यों ने शाम से मुरूम डालकर भरे गड्ढे, रात 11 बजे गजानन की प्रतिमा लेकर पहुंचे

बुरहानपुर (म.प्र.)23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुरहानपुर में दो दिन पहले तक लगातार बारिश से हाईवे खस्ताहाल स्थिति में है। ऐसे में गणेश जी की प्रतिमा ले जाते समय हादसे का डर सता रहा था। जिसे देखते हुए शनवारा गणेश मंडल के सदस्यों ने रविवार शाम से हाईवे के गड्ढे भरे और देर रात 11 बजे प्रतिमा लेकर पांडाल पहुंचे।
दरअसल इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बारिश के कारण स्थिति बिगड़ गई है। सड़क पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। एनएचएआई से कई दिनों से मरम्मत की मांग की जा रही थी, ताकि गणेशोत्सव के समय परेशानी ना हो, लेकिन एनएचएआई ने मरम्मत नहीं की।
इसके बाद रविवार को शनवारा के गणेश मंडल सदस्यों ने हाईवे पर गड्ढों में मुरम डालकर जेसीबी से इन्हें भरवाया ताकि गणेश प्रतिमाओं को लाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। गणेश उत्सव पर कई प्रतिमाएं हाईवे के रास्ते शहर में आती है। लेकिन रास्ता खराब होने से प्रतिमाओं के गिरने और क्षतिग्रस्त होने का खतरा रहता है।
शिकारपुरा से रेणुका माता मंदिर और शनवारा तक भरे गड्ढे
गणेश उत्सव समिति ने शिकारपुरा चौराहे से रेणुका माता मंदिर और शनवारा तक हाईवे पर गड्ढों को भरवाया। मुरम को सड़क पर डालकर जेसीबी की मदद से गड्ढों को भरा गया। गड्ढे भरने से गणेश प्रतिमाओं के आवागमन में आसानी होगी। समिति सदस्यों ने बताया खराब सड़कों के कारण आवागमन में परेशानी होती है।
वर्तमान में इसी रास्ते से महाराष्ट्र भी गणेश प्रतिमाएं जा रही है। इस दौरान मंडल सदस्य देवेंद्र चौधरी, चेतन यादव, लोकेश पटेल, चेतन शाह, सचिन किशोरीवाला, अंकित व्यास आदि मौजूद थे।

Source link