मध्यप्रदेश
Cave temple Bhopal Agrawal group-Social group’s effort | गुफा मंदिर भोपाल अग्रवाल गुप-सोशल गुप का प्रयास: श्रीराम महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं को रसना बांटा – Bhopal News

श्री रामानंद आश्रम गुफा मंदिर में चल रहे श्रीराम महायज्ञ में शामिल हाेने आ रहे श्रद्धालुओं को शीतल पेय देने का जिम्मा अग्रवाल ग्रुप और सोशल ग्रुप में संभाला है। ग्रुप की महिलाओं ने गुरुवार और शुक्रवार को मंदिर परिसर में स्टॉल लगाया और यहां आने वाले श
.
जेष्ठ का महीना चल रहा है। इस महीने में जल दान का विशेष महत्व है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अग्रवाल समाज की महिलाओं ने यज्ञशाला के सामने स्टॉल लगाकर शरबत वितरित किया। इस दौरान करीब 2 हजार लोगाें को रसना पिलाया गया।
Source link