Mp Election 2023:छिंदवाड़ा में कमलनाथ जीतेंगे या नहीं, इस पर लगी है 10 लाख की शर्त, इकरारनामा हुआ वायरल – Mp Election 2023: Different Claims Of Victory In Chhindwara; But Agreement Of Rs 10 Lakh Is Going Viral

कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ और बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टी अलग-अलग दावे कर रही हैं। वहीं, सबकी नजर तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना पर है। इसी बीच छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ और भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को लेकर दो व्यापारियों ने शर्त लगाई है जिसका इकरारनामा (पत्र) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, इकरारनामा में साफ तौर पर यह लिखा है कि कमलनाथ अगर चुनाव हारेंगे तो सामने वाले को शर्त लगाने वाला 10 लाख रुपये नकद राशि देगा। वहीं, अगर बंटी साहू जीतते हैं तो दस लाख रुपये की राशि देंगे। यह इकरारनामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह शर्त शनिवार को लगाई गई है जिसमें छिंदवाड़ा निवासी राममोहन साहू और प्रकाश साहू ने एक दूसरे से 10 लाख रुपये की शर्त लगाकर इकरारनामा लिखवाया है।
Source link