France building collapses like leaves due to suspected explosion 10 people feared buried, संदिग्ध विस्फोट से पत्तों की तरह ढही फ्रांस की इमारत, 10 लोगों के दबे होने की आशंका

प्रतीकात्मक फोटो
फ्रांस में हुए संदिग्ध विस्फोट से एक इमारत ताश के पत्तों की तरह देखते ही देखते ढह गई। इस इमारत के नीचे मलबे में 10 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि यह विस्फोट किस वजह से हुआ, इसके कारणों की जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है। मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए टीमें जुट गई हैं।
फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने रविवार को कहा कि बंदरगाह शहर मार्सिले में एक विस्फोट के बाद पांच मंजिला एक इमारत गिरने से 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि मलबे में आग लगने से बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। डर्मैनिन ने कहा कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इमारत गिरने या विस्फोट में कितने लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि यह भी नहीं पता चल पाया है कि किस वजह से विस्फोट हुआ।
बचाव में जुटे 100 से ज्यादा दमकलकर्मी
डर्मैनिन ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि 100 से ज्यादा दमकलकर्मी, अन्य विशेषज्ञ आग बुझाने के काम में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह बचाव अभियान संचालित किया जा रहा कि मलबे में फंसे लोगों समेत दमकलकर्मियों को किसी तरह का नुकसान न हो, साथ ही आसपास की इमारतों को भी कोई खतरा न हो। उन्होंने कहा कि आसपास की लगभग 30 इमारतों को खाली कराया गया है। मार्सिले के महापौर बेनोइट पायन ने कहा कि छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने प्रभावित लोगों के सही-सलामत होने की कामना की।