Campaign to catch stray cattle | आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान: सड़क पर बैठे मवेशियों से बढ़ रही थी दुर्घटनाएं – Seoni News

जिले के केवलारी नगर में कई जगह बड़ी संख्या में मवेशी झुंड में देखे जा रहे थे। इन मवेशियों के सड़क के बीच बैठे रहने से ना केवल आवागमन प्रभावित हो रहा था बल्कि हादसे की आशंका भी बनी रहती थी।
.
इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने नगर परिषद को दी थी और मवेशियों को पकड़े की मांग कर रहे थे। इस पर गुरुवार को नगर परिषद ने सड़क पर घूम रहे मवेशियों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद ने पशुपालकों को कई बार आगाह किया था कि मवेशियों को खुला ना छोडे़। इसके बाद भी पशु पालकों ने नगर परिषद की इस चेतावनी को अनसुना कर दिया।
इस पर सीएमओ चंद किशोर भंवरे, उपयंत्री शिवा मेहरा के निर्देशन पर नगर में आवारा मवेशियों को पकड़कर काऊ कैचर वाहन से कामधेनु गोशाला बगलई भेजा जा रहा है। नगर परिषद के कर्मचारी चक्रेश यादव ने बताया कि अभी 10 मवेशियों को पकड़ा गया। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
Source link