देश/विदेश

नोएडा के 10 सरकारी स्‍कूलों में बनेंगे स्‍मार्ट क्‍लासरूम, 20 डिवाइसों से होगी पढ़ाई, क्रिकेटर शिखर धवन-M3M की पहल

Smart Classroom in Noida Govt. School: हरियाणा के नूंह जिले के सरकारी स्‍कूलों के बाद अब उत्‍तर प्रदेश के नोएडा के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को स्‍मार्ट पढ़ाई करने का मौका मिलने जा रहा है. सरकारी तौर-तरीकों से पढ़ने वाले इन बच्‍चों के लिए नोएडा के 10 सरकारी स्‍कूलों में एक-एक स्‍मार्ट क्‍लासेज बनाई जाएगी. जहां टीवी और इंटरेक्टिव बोर्ड सहित 20 डिवाइस लगाए जाएंगे.

स्‍मार्ट क्‍लासेज में लगाई जाने वाली इन डिवाइसों में प्री लोडेड कंटेंट होगा, जिनमें स्‍मार्ट शिक्षा के लिए सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से बच्‍चों को पढ़ाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस पद्धति से शिक्षक और विद्यार्थियों का आकलन भी आसानी से हो सकेगा.नोएडा के 10 सरकारी स्‍कूलों में एक-एक स्‍मार्ट क्‍लास बनाने के लिए एम3एम फाउंडेशन ने साक्षर स्मार्ट शिक्षा पहल के तहत शिखर धवन फाउंडेशन के साथ समझौता किया है.वहीं इन स्‍कूलों के चयन के लिए नोएडा शिक्षा विभाग से बातचीत की जा रही है और 25 जनवरी तक स्‍कूलों के नाम तय हो जाएंगे.

साक्षर कार्यक्रम के तहत एम3एम फाउंडेशन पहले से ही डिजिटल शिक्षा और प्रौद्योगिकी-संचालित शिक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है. इससे पहले हरियाणा राज्य के नूंह जिले के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं की शुरुआत होने से वहां के छात्रों को लाभ मिल रहा है. इन दोनों का कहना है कि इस पहल से नोएडा के 10 सरकारी स्कूलों में 5000 से अधिक छात्रों और 100 से अधिक शिक्षकों के शैक्षिक अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी. पहल में एकीकृत iPrep PAL है, जो K-12 छात्रों के लिए एक अनुकूली शिक्षण प्रणाली है. यह शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने वाले सीखने के अंतराल को पाटती है और प्रत्येक शिक्षार्थी के लिए व्यक्तिगत मार्ग बनाती है.

इस बारे में शिखर धवन फाउंडेशन के संस्थापक शिखर धवन ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा कि शिक्षा परिवर्तन के लिए एक शक्तिशाली उपकरण है. हम इस नेक प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं और एक ऐसा वातावरण बनाने की इच्छा रखते हैं जहां छात्र शैक्षिक टेक्‍नोलॉजी और संसाधनों की आधुनिक सुविधाओं तक पहुंच सकें.

वहीं एम3एम फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. पायल कनोडिया ने कहा कि डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमारा समर्पण दृढ़ है. शिखर धवन फाउंडेशन के साथ मिलकर बच्‍चों को आधुनिक और तकनीक आधारित व्यापक शिक्षा दी जाएगी.

Tags: Greater noida news, Noida news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!