देश/विदेश
यूक्रेन के राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने फोन पर की बात, जेलेंस्की ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यानी कि आज फोन पर बातचीत की. इसकी जानकारी यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी. ट्वीट कर उन्होंने कहा, ‘मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और जी20 की सफल अध्यक्षता की कामना की. इसी मंच पर मैंने शांति फॉर्मूला की घोषणा की थी और मैं इसके सफल होने में भारत की भागीदारी पर भरोसा करता हूं. मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 19:46 IST
Source link