मध्यप्रदेश

Chhatarpur News Two Workers Died In Naugaon Cox Disley – Amar Ujala Hindi News Live


घायल मजदूर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर में नौगांव के कॉक्स डिस्लरी में दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें करंट की चपेट में आने से तकरीबन आधा दर्जन मजदूर झुलस गए। मामले में कॉक्स डिस्लरी संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें दो से अधिक मजदूरों मौत हो गई है। इस हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। घटना और घायलों को देखते हुए मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। 

सूत्रों के मुताबिक, कमरे में मिले मजदूरों को पुलिस ने दरवाजे तोड़कर बाहर निकाला है। घटना और मामले की जानकारी लगाने पर नौगांव अस्पताल में एसडीओपी चंचलेश मरकाम, तहसीलदार संदीप तिवारी, थाना प्रभारी सतीश सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

नौगांव डीएसपी चंचलेश मरकाम का कहना है, कॉक्स डिस्लरी में हुए हादसे में दो युवकों की मौत और तीन घायल हुए हैं। दोनों युवकों की मौत दम घुटने से हुई है। डॉक्टर्स का कहना है कि तीन लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल आए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इन तीनों युवक करंट लगने से घायल हुए हैं। फिलहाल, मामला जो भी हो जांच के बाद ही सिद्ध होगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!