अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर ली जान, जांच शुरू | Unknown assailants entered the house and took their lives, investigation started

विदिशाएक घंटा पहले
विदिशा में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। यही कारण है कि अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देते हैं। आज ऐसा ही एक मामला बासौदा में देखने को मिला। जहां दिनदहाड़े घर में घुसकर युवती की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के समय घर में कोई नहीं था। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
विदिशा से बासौदा में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। दरअसल, बासौदा के लाल पठार क्षेत्र में एक युवती दोपहर के समय घर पर अकेली थी और लड़की के माता-पिता किसी काम से घर से बाहर गए थे। दोपहर में अज्ञात हमलावर घर में घुसे और युवती की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। युवती का शव घर में ऊपर वाले सीढ़ी पर था। हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी। देर शाम एसएफएल दल जांच के लिए पहुंचा था। युवती का नाम रचना पुत्री काशीराम कुशवाहा बताया जा रहा है और उसकी उम्र 18 साल थी।
Source link