मध्यप्रदेश
Tirupati Musical Group organized in Indore | इंदौर में तिरुपति म्यूजिकल ग्रुप का आयोजन: संगीत संध्या मिले सुर मेरा तुम्हारा… में सदाबहार गीतों पर झूम उठे श्रोता

इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तिरुपति म्यूजिकल ग्रुप ने रविवार को जाल सभागृह में संगीत संध्या “मिले सुर मेरा तुम्हारा” का आयोजन किया, इसमें शहर के कलाकारों ने गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में सिंगर मनोज पाण्डेय ने दिल के टुकड़े टुकड़े करके मुस्कुरा के चल दिए… और सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार था… जैसे गीतों की लाजवाब प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। साथ ही निर्देशिका लीना श्रीवास ने… इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों… और आयोजक दीपक जैन ने एक ऐसी लड़की थी… तथा सूत्रधार सचिन जैन ने यार बिना चैन कहां रे… गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया…।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं. योगेंद्र महंत थे। संगीत संयोजन
Source link