मध्यप्रदेश

Mp News: Opposition Leader Umang Singhar Bole- Ladāli Bahna Plan Bandh Hone Ka Indesha Sahi, Kaun Hai Aap Mama – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार बोले


नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि लाड़ली बहना योजना बंद करने का अंदेशा सही निकल रहा है। सरकार के लिए योजना में पैसे देने का संकट सामने खड़ा है। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद जनवरी की 8वीं किस्त के लिए 1,596 करोड़ रुपए का इंतजाम बड़ी मुश्किल से हो पाया है। 10 जनवरी को तो लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि जैसे तैसे आ जाएगी, लेकिन फरवरी की किस्त को लेकर विभाग बेहद परेशान और असमंजस में है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने वित्त विभाग से फरवरी की किस्त जारी करने के लिए बजट मांगा है. जबकि, वित्त विभाग ने 38 से अधिक योजनाओं में बिना अनुमति वित्तीय आहरण पर पहले ही रोक लगा दी गई है। उन्होंने आगे लिखा कि कहा है आप मामा जी! बहनों के लिए कुछ तो करिए। 

बता दें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना को शुरू की थी। इसमें महिलाओं को शुरुआत में एक हजार रुपए दिए जा रहे थे। इसके बाद इसे बढ़ाकर 1250 रुपए किए गए। इसके बाद भाजपा को विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत मिली थी। चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक बढ़ाने का भी वादा किया गया था।  


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!