Chhatarpur:संघर्ष पदयात्रा पर निकले विधायक नीरज दीक्षित, नींबू मिर्च की माला पहनाई, कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल – Chhatarpur Mla Neeraj Dixit Set Out On Sangharsh Padyatra Garlanded With Lemon And Chilli

संघर्ष पदयात्रा पर निकले विधायक नीरज दीक्षित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर में महाराजपुर विधानसभा के कांग्रेस से क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित अपनी विधानसभा क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं को जानने और उनका निराकरण कराने के लिए संघर्ष पदयात्रा निकाल रहे हैं। जहां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गौरारी में देवी मंदिर में पूजा-अर्चना और सुंदरकांड पाठ के साथ पदयात्रा की शुरुआत हुई। इस दौरान जिले के तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पार्टी के विधायक उपस्थित रहे।
गौरारी गांव से प्रारंभ हुई पदयात्रा पास ही के महाराजपुर नगर पहुंची। जहां चौरसिया धर्मशाला में विधायक सहित अन्य नेताओं ने आमसभा के माध्यम से लोगों को संबोधित किया और बताया गया कि अगले 21 दिनों में यह यात्रा संपूर्ण विधानसभा का भ्रमण करेगी। यात्रा का समापन आठ अगस्त को नौगांव में विशाल आमसभा के साथ होगा।
विधायक को नींबू मिर्च की माला पहनाई गई…
महाराजपुर में विधायक नीरज दीक्षित ने पांच लाख की विधायक निधि से निर्मित होने वाले पेवर्स के कार्य का भूमिपूजन किया। आमसभा के दौरान पार्षद अनिल चौरसिया ने बुंदेली परंपरा का निर्वाह करते हुए विधायक को नींबू मिर्ची से बना हुआ हार पहनाकर शुभकामनाएं दीं।
पदयात्रा बरिया तिगैला, पान मंडी तिगैला, हनुमान टीक, पुराना बाजार और जमींदारी मुहाल होते हुए ग्राम कुसमा की ओर रवाना हो गई। रास्ते में कई स्थानों पर विधायक के समर्थकों ने पदयात्रा का स्वागत किया। इस पदयात्रा में कांग्रेस के प्रदेश सहप्रभारी सीपी मित्तल, मप्र पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन, राजनगर विधायक विक्रम सिंह नातीराजा, जिलाध्यक्ष लखन लाल पटेल सहित कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Source link