Virat Kohli Watch: विराट कोहली ने लग्जरी घड़ी के साथ शेयर की इंस्टा स्टोरी, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान | virat kohli share new santos de cartier green dial wristwatch know the price

Cricket
oi-Sohit Kumar
Virat
Kohli:
टीम
इंडिया
के
स्टार
बल्लेबाज
विराट
कोहली
ने
शानदार
खेल
प्रदर्शन
को
लेकर
तो
बहुत
सुर्खियां
बटोरी
हैं।
इसके
अलावा
पूर्व
कप्तान
अपनी
लेविश
लाइफ
के
लिए
भी
जाने
जाते
हैं।
इस
बीच
महंगी
घड़ियों
का
कलेक्शन
रखने
वाले
किंग
कोहली
की
एक
और
लग्जरी
घड़ी
इन
दिनों
सुर्खियों
में
है।
विराट
कोहली
(Virat
Kohli)
ने
अपने
इंस्टाग्राम
स्टोरी
पर
घड़ी
के
साथ
एक
फोटो
शेयर
की
है।
इस
फोटो
में
विराट
सैंटोस
डी
कार्टियर
ग्रीन
डायल
(Santos
de
Cartier
Green
Dial)
घड़ी
पहने
नजर
आ
रहे
हैं,
जब
इस
वॉच
की
कीमत
ब्रांड
की
वेबसाइट
पर
देखी
गई
तो
हैरान
करने
वाली
जानकारी
मिली।

दरअसल,
विराट
कोहली
ने
जो
घड़ी
पहनी
हुई
है,
उसकी
कीमत
लगभग
7,95,000
रुपये
है।
घड़ी
का
एक
खासियत
ये
भी
है
कि
इसका
स्टील
क्राउन
सेट
हरे
रंग
की
बनावट
वाले
सिंथेटिक
स्पिनल,
हरे
रंग
के
डायल
और
हिंदी
नंबरों
के
साथ
है।
इसके
अलावा
इसकी
और
भी
कई
खूबिया
हैं,
जिनकी
जानकारी
आपको
वेबसाइट
पर
मिल
जाएगी।
विराट
ने
इस
पोस्ट
के
साथ
अपनी
एक
स्माइल
वाली
फोटो
भी
शेयर
की
है,
और
कैप्शन
में
लिखा
है-
‘ओला
सैंटोस।’
इस
फोटो
में
विराट
हंबलर
स्टील
ग्रे
कॉलर
वाली
टी-शर्ट
में
नजर
आ
रहे
हैं।
इस
घड़ी
के
साथ
कोहली
का
वही
लुक
नजर
आ
रहा
है,
जिसके
लिए
स्टार
क्रिकेटर
को
जाना
जाता
है,
विराट
ने
फोटो
में
शानदार
दाढ़ी
रखी
है
और
एक
मस्त
हेयर
स्टाइल
में
नजर
आ
रहे
हैं।
यही
कारण
है
कि
कोहली
अपने
लुक्स
और
स्टाइल
की
वजह
से
सुर्खियों
में
रहते
हैं।
कोहली
की
घड़ियों
के
कलेक्शन
में
फिलिप
नॉटिलस
घड़ी
भी
है,
जिसकी
कीमत
लगभग
57
लाख
रुपए
है।
इसके
अलावा
उनके
पास
ब्लैक
डायल
Daytona
घड़ी
है,
कीमत
लगभग
20
लाख
रुपए
है,
और
एक
घड़ी
Patek
Philippe
Aquanaut
है,
जिसकी
कीमत
लगभग
30
से
35
लाख
रुपए
है।
कोहली
के
कलेक्शन
में
Rolex
DayDate
40
भी
है,
जोकि
मार्केट
में
करीब
27
लाख
रुपए
के
आसपास
की
हो
सकती
है।
English summary
virat kohli share new santos de cartier green dial wristwatch know the price
Source link