Ubhegaon: A youth seriously injured in a road accident dies in hospital | लिफ्ट मांगकर मजदूरी करने जा रहे युवक की मौत: बाबाटोला के पास नशे की हालत में बाइक से गिरा, इलाज के दौरान दम तोड़ा – Chhindwara News

छिंदवाड़ा के बिछुआ थाना क्षेत्र के ऊभेगांव रोड पर गुरुवार दोपहर एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक नशे की हालत में लिफ्ट लेकर मजदूरी करने जा रहा था, रास्ते में अचानक चलती बाइक से गिर गया।
.
मृतक की पहचान दातला निवासी अर्जुन पिता मोहन उईके (32 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अर्जुन उभेगांव में मजदूरी करने के लिए जा रहा था। रास्ते में उसने नशे की हालत में नीलकंठी निवासी दुर्गा प्रसाद वानखेड़े से लिफ्ट मांग ली। दुर्गा प्रसाद उसे अपनी बाइक पर बैठाकर उभेगांव ले जा रहे थे, तभी बाबाटोला के पास अचानक अर्जुन बाइक से गिर गया। इस दुर्घटना में उसे सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
अस्पताल में दम तोड़ा
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत अर्जुन को बिछुआ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
बिछुआ थाना प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि घटना का मर्ग कायम कर लिया गया है और पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाइक चालक दुर्गा प्रसाद वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Source link