मध्यप्रदेश

Two accused of robbery at knife point arrested on Seoni Road | सिवनी रोड मे चाकू अड़ाकर 2 लूट के आरोपी धराए: जन्मदिन पार्टी – शौक पूरा करने करते थे लूट,नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार – Chhindwara News


जिले के चौरई के चोरगांव और सिहोरा माल के पास चाकू की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने के 6आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक 20जुलाई को 5 दोस्तों ने अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए लूट की घटना को अंजाम दि

.

7जुलाई को धनोरा निवासी 30वर्षीय राकेश पाल पिता राधेश्याम पाल छिंदवाड़ा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 1बजे चोरगांव के पास 2अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने चाकू अड़ाकर मोबाइल और ₹3000 लूट की घटना को अंजाम दिया था।

घटना के सिर्फ 13दिन बाद ही आरोपियों ने दूसरी की घटना को अंजाम दिया। 20जुलाई को 37वर्षीय विशाल पिता मदन मोहन मिश्रा सिहोरामाल से घर लौटते समय 2 अज्ञात आरोपियों ने मोटरसाइकिल अड़ाकर लूट की। आरोपियों ने विशाल शर्मा और उनके साथी मोबाइल और₹ 4500नगदी छीनकर फरार हुए थे। पुलिस ने पीडितों की शिकायत पर बीएनएस की 309 (4)के तहत मामला दर्ज किया।

चौरई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर टीम की मदद से 4आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने 3मोबाइल फोन,25 हजार की नगदी और 3मोटरसाइकिल जब्त कर 2नाबालिग समेत 6आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपने साथी अंकित सरेआम की जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए अतुल सराठी,सौरभ सोनी,अभिषेक शाह सहित 2नाबालिगों ने मिलकर सिहोरा माल के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना से पहले आरोपियों ने चोरगांव के पास राकेश पाल से मोबाइल और 3000की नगदी छीनकर पैसों का आपस में बराबर बांट लिए थे।अज्ञात आरोपियो की तलाश की। जिसमें घटना के आरोपी अतुल सराठी, अंकित सरेयाम, सौरभ सोनी, अभिषेक साहू एवं दो अन्य साथी के खिलाफ कार्यवाही की गई है ।

कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाई

थाना प्रभारी चौरई निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर, थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज बघेल, सउनि शैलेष ठाकुर, मनोज रघुवंशी, शेख असगर अली, अशोक श्रीवास्त्री, प्र.आर. गोपाल साहू, आर. सतीश बघेल, राजू भारती, राजकिशोर बघेल, रोहित ठाकर, जीवन रघुवंशी, करण रघुवंशी, सायबर सेल आरक्षक आदित्य रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!