मध्यप्रदेश

Revenue officials meeting concluded | राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न: कलेक्टर ने प्राथमिकता से विभागीय कार्यों का निराकरण करने के दिए निर्देश – Sidhi News

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने राजस्व अधिकारियों को विभागीय मूल कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने आज शनिवार के दिन बैठक में कहा कि राजस्व अधिकारी अपने न्यायालयों में प्रकरणों की नियम

.

अविवादित नामांतरण, बंटवारा तथा सीमांकन के प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में निराकृत करायें। कलेक्टर ने कहा कि अविवादित नामांतरण, बंटवारा तथा सीमांकन आदि के संबंध में शिकायतें जिलास्तर तक नहीं आनी चाहिए, इनके निराकरण खंड स्तर पर ही सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने साइबर तहसीलों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

पटवारी और आरआई के कार्यों की करें तहसीलदार समीक्षा

कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि सभी राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक तथा पटवारियों के कार्यों की नियमित समीक्षा करेंगे। पटवारियों के हल्कावार हल्के में बैठने का दिन निर्धारित करें जिससे ग्रामीण अपने कार्यों के लिए उस निर्धारित अवधि में भेंट कर सकेंगे। यदि कोई पटवारी निर्धारित दिन को बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहेगा तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश

कलेक्टर ने अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कठोरता से कार्रवाई करें। इसी प्रकार लोक सेवा गारंटी के लंबित प्रकरणों का निराकरण 15 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की नियमित समीक्षा करने और शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

भू-अर्जन की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश

रीवा-सीधी-सिंगरौली रेलवे लाइन से जुड़े भू-अर्जन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि एक महीने में भू-अर्जन की समस्त कार्रवाई पूर्ण करायें। कलेक्टर ने कहा कि प्रभावित ग्रामों में कैम्प लगाकर लंबित कार्रवाई पूर्ण करें। यह सुनिश्चित करें कि भू-अर्जन के कारण रेलवे का कार्य प्रभावित नहीं हो।

इसके साथ ही उन्होने भू-अर्जन अधिकारियों, रेलवे अधिकारियों तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को सतत संपर्क में रहते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि रीवा से सीधी जिले की सीमा की ओर प्रारंभ से ग्रामवार कार्य योजना बनाकर उनका निराकरण करते हुए कार्रवाई करें।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!