विद्यार्थियों को नहीं मिली छात्रवृत्ति, महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं का आलम, विद्यार्थी सेना ने किया महाराजा कॉलेज का घेराव, सौंपा ज्ञापन

छतरपुर। शिवसेना की छात्र इकाई भारतीय विद्यार्थी सेना ने महाराजा महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के हितों को लेकर प्रदर्शन किया और कॉलेज के प्राचार्य एलएल कोरी को तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। विद्यार्थी सेना के अध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे और प्रिंस दुबे के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि पिछले साल ओबीसी, एससी-एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों ने छात्रवृति का आवेदन भरा था लेकिन आजतक छात्रवृति नहीं आई है। ्रइसके अलावा विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं का लाभ भी उन्हें नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन में महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं का आलम होने तथा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने का भी उल्लेख है। इन समस्याओं का 7 दिन में निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। इस अवसर पर ऋषभ अवस्थी, धनीराम प्रजापति, भुमानीदीन अहिरवार, अजीज मोहम्मद, फरहान अली आदि उपस्थित रहे।