600 Quintals Of Maize Got Drenched Due To Lack Of Shed In The Market – Amar Ujala Hindi News Live

शेड ना होने से भीग गया 600 क्विंटल मक्का
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मंडी में शेड ना होने की वजह से किसानों को अपनी उपज खुले आसमान के नीचे रखना पड़ता है। कई बार किसानों ने इस समस्या को लेकर आवाज उठाई है, लेकिन आज तक उनकी समस्या को लेकर ध्यान नहीं दिया गया है। फिलहाल आज बारिश के बाद किसानों की मक्का की उपज बुरी तरह से बर्बाद हो गई। जिसके बाद किसानों ने इसका ठीकरा मंडी प्रबंधन पर फोड़ा है।
किसानों ने प्रशासन से खराब हुए मक्का का उचित मुआवजा मांगा है। किसानों का कहना है कि यहां पर यदि शेड की व्यवस्था होती तो शायद उनकी उपज बच जाती, लेकिन समस्या ये है कि मंडी प्रांगण के बाहर आज तक शेड की व्यवस्था नहीं कराई गई है, जिसके कारण आए दिन यह समस्या देखने को मिलती है।
बेमौसम बारिश ने खोल दी पोल
अचानक हुई बेमौसम बारिश के कारण मंडी के बाहर रखा किसानों का मक्का भीग गया, जिसके बाद किसानों ने तत्काल इस पर व्यवस्था बनाने की मांग की है। मंडी प्रबंधन अब नए जिले के गठन के बाद अपनी सुविधाओं में विस्तार करना चाहिए ताकि किसानों को हो रही समस्याओं का अंत हो सके। वहीं आज किसानों का अनाज भीगने के बाद उनके चेहरे पर मायूसी दिखाई दी।
Source link