रेलवे स्टेशन पर उमड़ी लोगों की भीड़, विदिशा के लोगों ने ट्रेन में किया सफर | Crowd of people gathered at railway station, people of Vidisha traveled in train

विदिशा31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन का विदिशा में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर कई लोगों को ट्रेन में नि:शुल्क सफर करने का मौका मिला। लोगों में इस ट्रेन को लेकर काफी उत्साह था जैसे ही यह ट्रेन रेलवे स्टेशन पहुंची वंदे मातरम के जयकारों से रेलवे स्टेशन गूंज उठा।
आज भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने के बाद यह ट्रेन विदिशा रेलवे स्टेशन पर रुकी। जहां वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए बड़े जोर शोर से तैयारियां की गई थी , वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए लोगो की भीड़ रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी , रेलवे अप-डाउनर्स ,व्यापारी और राजनीतिक लोगों के साथ अधिकारी कर्मचारी भी स्टेशन पर इंतजार कर रहे थे । लोगों में इस ट्रेन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला जैसे ही वंदे भारत ट्रेन विदिशा रेलवे स्टेशन पर आई तो चारों ओर भारत माता की जय , वंदे मातरम के नारों से पूरा प्लेटफार्म गूंज उठा, भाजपा नेता मुकेश टंडन जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई भाजपा नेताओं ने वंदे भारत ट्रेन के ड्राइवर को फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। वहीं इस ट्रेन के पायलट ने बताया कि इस ट्रेन की गति आगरा से लेकर दिल्ली के बीच 160 किलोमीटर की होगी और उसके पहले यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। पहले दिन इसकी रफ्तार कम रहेगी।
रेलवे स्टेशन पर पहुंचे कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि देश की तरक्की में तेज गति की ट्रेन से काफी फायदा होगा। दिल्ली की दूरी अब भोपाल से और कम हो जाएगी। वहीं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने कहा कि देश के ताकतवर नेता ने दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में शुमार बंदे भारत एक्सप्रेस को अपने हाथों से हरी झंडी दिखाकर मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया है।

रेलवे ने जारी किए थे पास
वंदे भारत ट्रेन में विदिशा के लोगों को सवारी करने के लिए रेलवे प्रबंधन द्वारा निशुल्क पास जारी किए गए थे , जिसके चलते विदिशा के लोगों ने भी गंजबासौदा और बीना तक इस ट्रेन में सफर किया


Source link