MPPSC state service preliminary exam today | MPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज: सिवनी में बनाए गए 9 परीक्षा केंद्र, 3252 परीक्षार्थी होंगे शामिल – Seoni News

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने रविवार को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 दो सत्रों में आयोजित की है। प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरे प्रश्न पत्र के लिए दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी।
.
जिला मुख्यालय के 9 परीक्षा केंद्रों में 3252 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रथम सत्र परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में सुबह 9:30 से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों के कक्ष में प्रवेश के बाद 9:45 बजे से 10 तक का समय ओएमआर शीट का वितरण होगा। परीक्षा का समय 10 से 12 तक का रहेगा।
दूसरे सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:45 से प्रवेश की अनुमति होगी। दोपहर 2 से 2:15 तक ओएमआर शीट का वितरण होगा। प्रवेश पत्र और परीक्षार्थी का मूल फोटो परिचय पत्र आवश्यक रूप साथ से लाना होगा। आयोग से जारी निर्देश अनुसार परीक्षा में किसी भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस के उपयोग को रोकने परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा।
परीक्षार्थी चप्पल, सैंडल पहन कर आ सकते हैं। चेहरे को ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में पेंसिल रबर, इरेजर, व्हाइटनर और एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लचर, बक्कल घड़ी, हाथ में पहनने वाले मैटेलिक चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स वालेट, टोपी, ताबीज वर्जित है।
आयोग ने सेवानिवृत्त आईएएस शिवनारायण रूपला मोवाईल नंबर 9425147740 को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की अनियमितता और अव्यवस्था की शिकायत पर्यवेक्षक से कर सकते हैं।
इन केंद्रों में होगी परीक्षा-
परीक्षा केंद्र – परीक्षार्थियों की संख्या
• महात्मा गांधी हाई स्कूल वारापत्थर – 250
• कन्या मठ उच्चतर माध्यमिक स्कूल – 325
• सरकारी उर्दू उच्चतर माध्यमिक स्कूल-310
• नेताजी सुभाष चंद्र बोस हायर सेकेंडरी स्कूल – 350
• पॉलिटेक्निक कालेज वारापत्थर – 350
• शासकीय उत्कृष्ट स्कूल भैरोगंज – 520
• नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्या महाविद्यालय- 400
• शासकीय तिलक हायर सेकंडरी स्कूल मंगलीपेठ- 250
• शासकीय पीजी कालेज भैरोगंज – 497
कुल योग – 3252
Source link