Angered By The Woman Death, Family Members Attacked The Doctor – Amar Ujala Hindi News Live

डॉक्टरों ने विरोध में किया काम ठप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बागेश्वर धाम धार्मिक स्थल पर परिवार के साथ जा रही महिला की रेलवे स्टेशन में बने गड्ढे में गिरने से हुई मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए हुए लोगों ने जिला अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टर साजिद खान पर हमला कर कर दिया। इस घटना के बाद गुस्साए डॉक्टरों ने कामकाज को ठप कर दिया है। सिविल सर्जन जीएल अहिरवार ने कहा कि जब तक आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक डॉक्टर काम नहीं करेंगे।
घटना सीसीटीवी में कैद
बता दें कि घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है तो वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना से सिटी कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर और ASP विक्रम सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। बात दें कि उक्त परिवार गाजियाबाद से धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम आया था। इस दौरान यह घटना घटित हुई है।
Source link