अजब गजब

Indias richest YouTuber Bhuvan Bam first salary was Rs 5000 now his net worth cross 120 crore – News18 हिंदी

हाइलाइट्स

भुवन का जन्‍म गुजरात के वडोदरा में एक मध्‍यवर्गीय परिवार में हुआ.
शुरू से ही उन्‍हें गाने का शौक था और इसे ही वे करियर बनाना चाहते थे.
सिंगिग में कोई अच्‍छा मौका न मिलने पर भुवन ने यूट्यूब का रुख किया.

नई दिल्‍ली. अगर आदमी में हुनर है और वो कड़ी मेहनत करता है तो से कामयाब होने से इस दुनिया में कोई नहीं रोक सकता. इस बात को साबित किया है भारत के प्रसिद्ध यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने. कभी 5,000 रुपये महीने में क्‍लब में गाना-गाने वाले भुवन का नाम आज भारत के सबसे अमीर यूट्यूबरों की लिस्‍ट में आता है. सिंगिग टीवी शो में एंट्री के लिए कभी घंटों लाइन में लगने वाले भुवन आज सेलिब्रिटी हैं और लोग उनसे मिलने को आतुर रहते हैं. अब वे महंगी गाड़ियों में चलते हैं और करोड़ों रुपये की संपत्ति (Bhuvan Bam Net Worth) के मालिक है.

भुवन बाम का जन्‍म गुजरात के वडोदरा में हुआ. वे एक मध्‍यमवर्गीय परिवार में जन्‍में थे. उन्‍हें शुरू से ही गाने का शौक था. इसलिए उन्‍होंने गायकी को ही अपना करियर बनाने की सोची. लेकिन, यह राह बहुत कठिन थी. वे नई दिल्‍ली के छोटे कैफे और रेस्‍टोरेंट्स में गाना गाते थे. इस काम से वे बड़ी मुश्किल से 5,000 रुपये महीना कमा पाते थे. यानी 150 रुपये प्रति दिन से कुछ ज्‍यादा.

ये भी पढ़ें- सरकार के बाद सबसे बड़ा जमींदार, कोई उद्योग या उद्योगपति नहीं, ये धार्मिक संस्थान है 17 करोड़ एकड़ जमीन का मालिक!

बदली राह, पलट गई किस्‍मत
सिंगिंग में कई दिन हाथ-पैर मारने के बाद सफलता मिलती न देख भुवन बाम ने अपना मन बदला और गायकी से तौबा कर ली. उन्‍होंने अब यूट्यूब पर अपना टैलेंट दिखाने का फैसला किया. भुवन ने सबसे पहले एक पेरोडी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाला. यह पेरोडी कश्‍मीर के एक वायरल वीडियो पर थी. इस वीडियो में एक बाढ़ में अपना घर खो चुके एक व्‍यक्ति से बहुत ही असंवेदनशील प्रश्‍न पूछ रहा था.

भुवन के पहले ही वीडियो को यूट्यूब पर काफी सफलता मिली. इस तरह एक कॉमेडियन के रूप में उनका नया अवतार हो गया. इसके बाद भुवन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. भुवन ने अपनी सीरिज बीबी वाइन्‍स लॉन्‍च की. इसमें वे छोटे वीडियो पोस्‍ट करते थे. वीडियो में खुद ही अपने परिवार के कई लोगों का रोल अदा करते. उनके स्‍पूफ वीडियो और हैरतअंगेज कमेंट्री ने उन्‍हें रातोंरात स्‍टार बना दिया. बीबी की वाइन्‍स के 26 मिलियन से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर हो चुके हैं.

100 करोड़ से ज्‍यादा संपत्ति
भुवन बाम भारत के अमीर यूट्यूबर हैं. आज उनके पास करीब 122 करोड़ की संपत्ति है. वे ब्रांड एंडोर्समेंट, मूवी और यूट्यूब वीडियो से सालाना करोड़ों रुपये कमाते हैं. पैसों के साथ ही उन्‍हें शोहरत भी खूब मिली है और अब वे एक सेलिब्रिटी बन चुके हैं.

Tags: Bhuvan Bam, Business news in hindi, Success Story, Youtube, Youtuber


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!