मध्यप्रदेश
Chowkidars had formed a gang and cheated DIG’s wife. | चौकीदारों ने बनाई थी गैंग, DIG की पत्नी को ठगा: बिहार से दो आरोपी, झारखंड की रहने वाली है हाउस मेड, गिरफ्तार

ग्वालियर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डीआईजी की पत्नी को हाउसमेड के नाम पर ठगी करने वाले तीनों शातिर
- हरियाणा के फरीदाबाद में करते थे चौकीदारी
ग्वालियर में DIG की पत्नी से हाउस मेड उपलब्ध कराने के नाम ठगी करने वाली गैंग को हरियाणा के फरीदाबाद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो पुरुष और हाउस मेड बनकर आई गुड़िया को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों पुरुष बिहार और महिला झारखंड के रहने वाले हैं। फरीदाबाद हरियाणा में वीरेन्द्र और गणेश (अरुण नाम से ठगी की थी) दोनों चौकीदारी करते हैं। हाल ही में यह ठगी करना सीखे थे, लेकिन वह यह नहीं जानते थे कि DIG की पत्नी के साथ ठगी की वारदात कर रहे हैं। पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर ग्वालियर आ गई है। उनसे ठगे गए रुपए बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार कंपू स्थित पुलिस पुलिस ऑफिसर मैस निवासी 33
Source link