दिलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में विवाद, 3 गेंदों को डालने के लिए 5 मिनट लगाये, मयंक अग्रवाल बने हीरो | controversy in the Duleep Trophy semifinal west zone reached the finals.

Cricket
oi-Naveen Sharma
Duleep
Trophy
2023:
दिलीप
ट्रॉफी
में
वेस्ट
जोन
और
नॉर्थ
जोन
के
बीच
सेमीफाइनल
मैच
अंतिम
दिन
रोमांचक
मोड़
पर
समाप्त
हुआ।
वेस्ट
जोन
ने
दिन
के
अंतिम
समय
में
2
विकेट
से
यह
मुकाबला
अपने
नाम
कर
लिया।
हालांकि
अंत
में
मुकाबला
विवादित
स्थिति
में
भी
आ
गया
था।
नॉर्थ
जोन
को
पता
था
कि
दिन
का
अंतिम
समय
है
और
खराब
लाईट
के
कारण
खेल
बंद
हो
सकता
है।
पहली
पारी
में
बढ़त
के
आधार
पर
नॉर्थ
जोन
जीत
जाती।
इस
वजह
से
नॉर्थ
जोन
की
तरफ
से
एक
चाल
चली
गई।
गेंदबाजी
में
जानबूझकर
समय
लिया
गया।

नॉर्थ
जोन
के
एक
गेंदबाज
ने
ओवर
की
अंतिम
तीन
गेंदों
के
लिए
4
मिनट
और
43
सेकण्ड
का
समय
लिया।
इसके
पीछे
कारण
मैच
को
ड्रॉ
की
तरफ
लेकर
जाना
था।
बारिश
और
खराब
लाईट
से
खेल
समाप्ति
की
घोषणा
हो
सकती
थी।
पहली
पारी
में
3
रन
की
बढ़त
के
आधार
पर
नॉर्थ
जोन
को
जीत
मिल
सकती
थी।
सोशल
मीडिया
पर
एक
पोस्ट
वायरल
हुआ,
इसमें
लिखा
गया
कि
तीन
गेंदों
के
लिए
4
मिनट
और
43
सेकण्ड
का
समय
लिया
गया
है।
यहाँ
प्रोपर
खेल
भावना
दिख
रही
है।
यह
एक
व्यंग्य
किया
गया
था।
हालांकि
बारिश
और
खराब
लाईट
से
खेल
नहीं
रुका
और
वेस्ट
जोन
ने
2
विकेट
से
मैच
अपने
नाम
कर
लिया।
नॉर्थ
जोन
को
3
विकेट
चाहिए
थे
लेकिन
वे
एक
ही
विकेट
ले
पाए।
BAN
vs
AFG:
अफगानिस्तान
का
दिग्गज
बांग्लादेश
टी20
सीरीज
से
बाहर,
कहर
बरपाने
वाला
खिलाड़ी
शामिल
वेस्ट
जोन
ने
215
रनों
का
पीछा
करते
हुए
लक्ष्य
हासिल
कर
लिया।
वेस्ट
जोन
की
जीत
के
हीरो
भारतीय
क्रिकेटर
मयंक
अग्रवाल
रहे।
मयंक
अग्रवाल
ने
दोनों
पारियों
में
अपने
बल्ले
से
धमाका
कर
दिया।
वह
पहली
पारी
में
76
और
दूसरी
पारी
में
54
रन
बनाने
में
सफल
रहे।
4
min
43
seconds
to
bowl
the
last
three
balls
of
an
over.
Proper
gamesmanship
going
on
at
the
Chinnaswamy
Stadium
in
the
#DuleepTrophy
SFRain,
bad
light
all
in
play—
Kaushik
R
(@kaushik_cb)
July
8,
2023
नॉर्थ
जोन
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
198
रनों
का
स्कोर
बनाया।
जवाबी
पारी
में
वेस्ट
जोन
195
रन
ही
बना
पाई।
इसके
बाद
दूसरी
पारी
में
नॉर्थ
जोन
211
रनों
के
कुल
स्कोर
पर
आउट
हो
गई।
जवाब
में
खेलते
हुए
वेस्ट
जोन
ने
8
विकेट
पर
219
रन
बनाकर
मैच
जीत
लिया।
12
जुलाई
को
दिलीप
ट्रॉफी
का
फाइनल
मैच
वेस्ट
जोन
और
साउथ
जोन
के
बीच
खेला
जाएगा।
English summary
controversy in the Duleep Trophy semifinal west zone reached the finals.