Gujarat Elections 2022: जीत पर गदगद हुई बीजेपी, जानिए क्या बोले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है. बीजेपी सातवीं बार जीत हासिल करती दिखाई दे रही है. अब तक के चुनाव परिणाम के मुताबिक भाजपा को गुजरात में बहुमत मिल गया है. पार्टी अब सरकार के गठन की कवायद में जुट गई है. इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने ऐलान किया है कि गुजरात में 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा और भूपेंद्र भाई पटेल ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
इस जीत पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- गुजरात चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास, सुशासन और लोक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की जीत है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिली इस भव्य जीत पर गृह मंत्री अमित शाह, सीएम भूपेंद्र पटेल, सीआर पाटिल और गुजरात बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बधाई. गुजरात ने पिछले दो दशक में पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए है और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत का नया कीर्तिमान रचा है. हर वर्ग ने पूरे दिल से भाजपा को आशीर्वाद दिया है. यह भाजपा की नीतियों में जनता के अटूट विश्वास की जीत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Elections
FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 16:45 IST
Source link